बनखेड़ी। बनखेड़ी क्षेत्र के ग्राम पुरैना रंधीर मे शनिवार को नायब तहसीलदार वंदना सिंह द्वारा अवैध रेत भंडारण जब्त किया गया है। नायब तहसीलदार वंदना सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा ग्राम पुरैना रंधीर में लगभग तेरह ट्राली अवैध रेत का भंडारण जब्त किया गया है, जो कि ग्राम पुरैना रंधीर के रसिक बसेडिया का है। इसे पंचनामा बनाकर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया।