होशंगाबाद। पचमढ़ी महोत्सव के पांचवे दिन फोक नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय, प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। राजस्थान के अलवर से आए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जुम्मे खान मेवाती एवं उनके ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। उनके द्वारा भपंग वादन किया गया। उन्होंने एक अर्थी चली एक डोली चली दोनों में बातें चली, दुनिया में भाया हो रहा टर टर आदि बोलो पर भपंग गायन किया। गुजरात के सिद्धि धमाल ग्रुप ने खूब धमाल मंचाया और मंच ही लूट लिया।
सारेगामा फेम प्लेबैक सिंगर अखिलेश तिवारी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति पर आधारित गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में खिल जावा गीत से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। उन्होंने झिंगाट, तेरी दीवानी, दुआओं में याद रखना आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। महाराष्ट्र से आए भीमना जादव एवं ग्रुप द्वारा सुन्दरी वादक की प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुजरात से आए सब्बीर सिद्धी एवं दल द्वारा सिद्धी धमाल नृत्य की प्रस्तुति से पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया। हरियाणा से आए मनोज जाले एवं उनके ग्रुप द्वारा फाग नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। मध्यप्रदेश के रामदास ठाकुर एवं उनके द्वारा बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोक नृत्य सैरा की शानदार प्रस्तुति दी। जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं स्थानीय कलाकारों को पचमढ़ी महोत्सव का स्मृति चिन्ह भेंट किया।