पांची, अलीशा आदि किन्नरों ने मांगा अपने लिए मकान

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला मुख्यालय पर आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में किन्नरों ने अपने लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी मकान देने की मांग की। इटारसी की किन्नर पांची, अलीशा, मुस्कान, बडी किरण, छोटी किरण, आयशा, राधिका, आशमा, सोनिया एवं रोमा ने प्रस्तुत आवेदन में उन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्थाई आवास दिलाने संबंधी मांग की। उक्त किन्नरों ने बताया कि वे घर-घर जाकर बधाई जैसे कार्य करते है। उनके पास व्यक्तिगत आवास नहीं है, वे सब किराये के मकान में रहते है। मंहगाई के चलते मुश्किल से गुजर बसर कर रहे है। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी को उक्त आवेदन का परीक्षण कर पात्र पाए जाने पर आवेदन कर्ताओं को आवास दिलाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!