इटारसी। सब्जी मंडी के पीछे एक युवक के साथ चार युवकों ने पांच सौ रुपए नहीं देने पर मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों युवकों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के पीछे बल्ला उर्फ हेमंत पिता परसराम मालवीय 25 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर से भय्यू उर्फ शफीक खान निवासी मालवीयगंज, बादल, साहिल और शंकर ने पांच सौ रुपए की मांग की। बल्ला ने मना किया तो चारों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
उधर अनुभाग के केसला थाना अंतर्गत ग्राम नया जामुनडोल में तीन लोगों ने एक महिला को गालियां देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। केसला पुलिस के अनुसार गांव की निर्मला बाई पति मिश्रीलाल बामने 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि लखन पिता साबूलाल बामने 51 वर्ष, लक्ष्मीनारायण पिता लखन बामने 18, रामनारायण पिता लखन बामने 20 वर्ष ने उसे गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।