बनखेड़ी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा असहाय, निराश्रित गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के पूर्व छात्र सत्यनारायण साहू ने बताया कि विद्यालय से 2008 में पास हुए पूर्व छात्रों द्वारा असहाय, गरीब परिवारों में किराना सामग्री की पैकेट बनाकर वितरण किया। पैकेट में आटा, दाल,चावल, शक्कर, चायपत्ती, तेल, आदि सामग्री के पैकेट बनाकर वितरण किए। जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र सत्यनारायण साहू ,अंशुल राज , ललित वशिष्ठ, कमलेश परिहार, आलोक विश्वकर्मा, डॉ, राजकुमार विश्वकर्मा, पंकज साहू,दीपक शर्मा,नीतेश राय ने सहयोग किया।