होशंगाबाद।जिले के तीन ग्राम सेमरी खुर्द, जमानी और तीखड में नर्मदा जीवन दायिनी संस्था के तत्वावधान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नर्मदा जीवन दायिनी के मुखिया डॉक्टर राजेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 69 वां जन्मदिवस स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच अनोखे अंदाज में मनाया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण और जलसंरक्षण के बारे में बताया और कहा कि स्वच्छता, प्लास्टीक मुक्त भारत, जलसंरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए इन स्कूली बच्चों को एक महीने में कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत और स्वास्थ्य भारत बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से 21 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में रहने वाले छात्रों एवं स्कूली विद्यार्थियों को लंच बॉक्स कॉपी पेन आदि प्रदान किए गए व छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया गया।