फैजान के दोनोंं हत्यारे गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

दोनोंं आरोपियोंं पर था 10-10 हजार का इनाम
होशंगाबाद ।
बाबई निवासी फैजान की हत्या के मामले मेंं फरार चल रहे दोनोंं ईनामी आरोपियोंं को गिरफ्तार करने मेंं सफलता प्राप्त की है । देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि आठ दिसंबर 2018 को बाबई निवासी फैजान खान अपने साथी समीर के साथ होशंगाबाद से पेशी करके लौट रहे थे, तभी इस दौरान नर्मदा वैली स्कूल बाबई रोड के पास दो आरोपियों ने फैजान खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस मामले मेंं पुलिस ने आरोपी विजेन्द्र कुचबंदिया व संजय कुचबंदिया के विरुद्ध धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की । इधर पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने दोनोंं आरोपियोंं की गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार रूपए का पृथक पृथक ईनाम घोषित किया था ।
देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि उन्हेंं मुखबिर से सूचना मिली कि दोनोंं आरोपी मोटरसाइकिल से इटारसी से हो की तरफ आ रहे थे । देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने बड़ी पहाड़िया के पास एमबूश लगाकर उनका इंतजार करने लगे । इसी दौरान जैसे ही दोनोंं आरोपी बडी पहाडिया के पास पहुंचे तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हेंं पकड़ लिया । दोनोंं फरार इनामी आरोपी संजय व विजेंद्र को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या मेंं प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक देशी पिस्टल एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है जिसमें 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा बढा दी गई । इस कारवाई मेंं देहात थाना प्रभारी आशीष पवार सहित उपनिरीक्षक सुरेश फरकले, पीएसआई सोनम डडोरे, पी एस आई सोनम साहू ,आरक्षक विशाल,आरक्षक अरविंद ,गोपाल का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने मुखबिर सहित पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा की है ।

error: Content is protected !!