इटारसी। क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा श्रीलंका में मसीह समुदाय के सदस्यों पर चर्च के अंदर आतंकी हमला हुआ जिसमें लगभग 290 सदस्य इस हादसे का शिकार हुए एवं कई सदस्य घायल हुए। इस दुखद घटना में मारे गए मसीही लोगों एवं घायल लोगों के प्रति संवेदना व श्रद्धांजलि हेतु शांति प्रार्थना सभा आज शाम फ्रेंड्स स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें शांति प्रार्थना सभा का संचालन एसोसिएशन सदस्य संजय राज द्वारा एवं रेवरेंड शांतवन लाल, पास्टर विलियम मसीही रंजीत सिंग, फ्रेंड्स चर्च सभापति आरआर सिंग, पास्टर वी ओ ब्राउन, फादर विलियम, सिमोन नंदा द्वारा शांति की प्रार्थना की गई। मृतको को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंग भानु ,सीपी लाल, संजय राज, विनोद दास, मनोज राज, आशीष राज, अमित जोनाथन, अल्बर्ट भाई, एंथोनी, वीनू हैरी ,जोंटी विश्वास, एस हेराल्ड, संजय जेम्स जौली जॉनाथनि , जितेंद्र सैमुअल, लेंसी हेराल्ड, विशाल लाल ,राहुल विक्टर, सनी चौहान जॉय सिंग एवं मसीही समाज के सदस्यों ने उपस्थित रहकर कैंडल जला कर दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारों के लिए शांति की प्रार्थना की।