इटारसी। ग्राम बाईखेड़ी में दंत चिकित्सा शिविर में अनेक ग्रामीणों ने अपना उपचार कराया। शिविर में डॉ. शिवानी राजपूत सलूजा ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मरीजों की जांच कर उन्हें दांतों की उचित देखभाल का परामर्श दिया।
ग्राम पंचायत भवन में लगे शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा गांव के बुजुर्गों ने भी शामिल होकर नि:शुल्क दंत परीक्षण कराया और नि:शुल्क दवा प्राप्त की। ग्राम पंचायत की सरपंच वर्षा सुनील चौधरी ने शिविर संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।