लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन

Post by: Manju Thakur

Updated on:

होशंगाबाद। कोरोनावायरस के रूप में देशव्यापी आपदा को देखते हुए नगर प्रशासन जिला प्रशासन द्वारा नगर को कोरोना संक्रमण से 100% बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग लक्ष्मण रेखा के तहत नागरिकों के घरों में ही रहने के आह्वान का पालन किया जा रहा है। सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी प्रातः 5:00 से रात्रि 12:00 तक अपने सौपे गए कार्यों को कर रहे हैं। कल रात्रि 11:00 बजे वार्ड क्रमांक 27 के भूरा माझी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 104 पर प्राप्त सूचना पर कि उन्हें भोजन नहीं मिला है, इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ माधुरी शर्मा ने प्रभारी अधिकारी पंकज बर्गले को तत्काल परिवार को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए प्रभारी अधिकारी द्वारा घर जाकर भोजन सामग्री परिवार को प्रदान की। बैंकों एटीएम को सैनिटाइज करने का कार्य भी किया गया। वार्ड में12 स्प्रे मशीनों द्वारा नालियों एवं गंदगी के स्थलों पर कीटनाशक केमिकल एवं पाउडर का छिड़काव तथा सफाई का कार्य किया गया। नगर पालिका द्वारा घर-घर सब्जी फल किराना सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!