होशंगाबाद। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश व मां गंगा के तट पर बसे उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन ने कहा कि संगठन व कार्यकर्ताओं ने जिस अनुशासन से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड का चुनाव लड़ा था वह जनमत को पसंद आया व उन्होंने अपने जन आर्शीवाद से पार्टी को जीत का ताज पहनाया। जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि पार्टी हर हाल में उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड को उत्तम प्रदेश के रूप में आने वाले इन पांच वर्षो में विकास के पथ पर ले जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि यह जीत देश के जनमत की जीत है।सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि इन राज्यों की जनता हाथी व साइकिल पर सवारी करके बेहाल हो चुकी थी। सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह ने कहा कि पार्टी की एकजुटता व मेहनत की जीत है। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि पूरे प्रदेश के हर वर्ग ने इस बार पार्टी पर भारी विश्वास किया है।