इटारसी। वैश्य महासम्मेलन की 24 वीं प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक भोपाल में श्रवण कांता पैलेस में संपन्न हुई। बैठक में कई विभूतियों का सम्मान हुआ एवं 10 करोड़ की लागत से वैश्य भवन का लोकार्पण भी हुआ।
संगठन की इस बैठक में होशंगाबाद जिले से संगठन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी ने प्रतिनिधित्व किया और अपने विचार व्यक्त किये। भोपाल से लौटकर जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी ने बताया कि इस भवन में दूर-सुदूर से आने वाले वैश्य बंधुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने एक हॉस्टल निर्माण की भी बात कही जिसमें पढऩे आने वाले छात्रों को या परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आए दिन भोपाल आना जाना पड़ता है जिनके ठहरने की बड़ी असुविधा होती है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह हर वर्ग के छात्रों के लिए रुकने की समाज के द्वारा बहुत अच्छी पहल मानी जा रही है।