शराब दुकान मामले में हुए महिलाओं के बयान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोनासांवरी में शराब दुकान का विरोध करने वाली महिलाओं के खिलाफ दुकान के लायसेंसी रणविजय पिता गिरधारी राजपूत ने अप्रैल में दुकान में तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज कराया था। इस दौरान चार महिलाओं पर नामजद मामला दर्ज था। इन महिलाओं में से आज तीन ने थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। एक महिला के बयान अभी होना शेष है। मामले में महिलाओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध है।
आज दोपहर में पुलिस थाने पहुंचकर आंदोलन का नेतृत्व कर रही ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रीति पटेल के साथ गांव की अन्य महिलाएं वंदना भगोरिया, सोनम पटेल ने भी अपने बयान दर्ज कराए। चौथी महिला शांतिबाई बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची है। बताया जाता है कि उस दौरान दो पुरुषों के नाम भी शिकायत में पुलिस को बताए थे। हालांकि पुलिस ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि पुरुषों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है या नहीं।

error: Content is protected !!