इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन की यूथ विंग और वाल्मीकि साईं समिति ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों और अन्य गरीब लोगों को भोजन प्रदान किया।
यूनियन के प्रवक्ता एसीटीआई प्रीतम तिवारी ने बताया कि संगठन का यह कार्य विगत कई दिनों से चल रहा है जिसमें कुछ परिवारों को राशन भी प्रदान किया गया है। इस अवसर पर महेश लिंगायत, मनोज मालवीय, देवी सिंह धर्म एवं शिवम मैना उपस्थित थे।