सभी अप्रारंभ निर्माण कार्य 7 दिवस में प्रारंभ कराएं : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

 होशंगाबाद। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सांसद तथा विधायक क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि सांसद तथा विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्य समय पर पूरा करा कर उसका पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। जो स्वीकृत निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नही हुए उन्हें 7 दिवस में प्रारंभ कराएं। निर्माण कार्य में रूचि न लेने वाले सरपंचों तथा ग्राम पंचायत सचिवो के विरूध कार्यवाही प्रस्तावित करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास निधि स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की हर माह समीक्षा कर के निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले उप यंत्रियो पर कठोर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि ग्राम पंचायत रंढाल में मई 2016 में सीसी रोड निर्माण स्वीकृत किया गया है। इसके पूरा न होने का कारण जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्पष्ट करें। क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत सभी कार्यों में समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करें। जो निर्माण कार्य किसी विशेष कारण से पूरा किया जाना संभव ना हो उसे निरस्त करने का तत्काल प्रस्ताव दें। शासन द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार निर्माण कार्य पूरा कराएं। इनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण कार्यो की प्रगति की नियमित निगरानी करें। शहरी क्षेत्रों में भी सांसद तथा विधायक निधि से कई निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। इन्हें भी तय समय सीमा में पूरा कराएं। निर्माण कार्यो की प्रगति की हर माह जानकारी दें।  बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतो तथा नगरीय निकायो में स्वीकृत सांसद तथा विधायक निधि के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक मे कार्यपालन यंत्री पीएचई अजय दिवाकर, कार्यपालन यंत्री आरईएस एस.के.अग्निहोत्री, जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!