सेल्समेन ने घर में लगाई फांसी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुरानी इटारसी में बीती रात जिस युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी उसका पोस्टमार्टम करके आज शव परिजनों को सौंप दिया तथा परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक पथरोटा नाका के पास ताज टीवीएस पर काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष अपनी पत्नी के साथ जुझारपुर रोड स्थित प्यासा नगर में किराए के मकान में रहता था। जबकि उसके माता-पिता गांधीनगर में रहते थे। राजू ताज टीव्हीएस शोरूम पर सेल्समैन का काम करता था। बीती रात वह शोरूम से घर आया और करीब रात करीब 9.30 बजे उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घर में उसकी पत्नी और छोटा बच्चा था। पत्नी पहले रूम में थी और घर के दूसरे रूम में जाकर राजकुमार ने फांसी लगाई। जैसे ही उसकी पत्नी ने राजकुमार को फंदे पर लटका देखा तो फंदा काटकर उतारा और इसके बाद आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा जब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी। बाद में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

error: Content is protected !!