बनखेड़ी। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पौष्टिक व्यंजन एवं पोषण पदार्थ के स्टाल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को पोषण विविधता दैनिक आहार में सभी खाद्य पदार्थ,अनाज, दाल मौसमी सब्जियों के सेवन करने की जानकारी विस्तार से दी गई। आगंतुकों ने पोषण प्रदर्शनी में टेक होम राशन से तैयार व्यंजनों को चक्कर देखा। पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य शरीर में खून की कमी को दूर करने में एवं 5 वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी स्वास्थ्य एवं पोषण स्वच्छता पर जागरूकता लाना है। इस दौरान महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक किरण अहिरवार पोषण अभियान ब्लॉक समन्वयक सोनम जैन बीपीए राजकुमार विश्वकर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।