स्थानीय गायकों ने गुनगुनाए मुकेश के नगमें

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर में दो संगठनों ने पाश्र्व गायक मुकेश की याद में संगीतमय कार्यक्रम किए। एक कार्यक्रम लाइव आर्केस्ट्रा के साथ था तो दूसरा कराओके पर। स्थानीय गायकों ने मुकेश के गाए गीतों को गाकर कलाकार के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पाश्र्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अपना घर में रोटरी क्लब के तत्वावधान में कार्यक्रम ‘एक प्यार का नगमा है, संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया। यहां कराओके ग्रुप आपसी मेलजोल के सदस्यों ने मुकेश के गाए गीत गुनगुनाए। कार्यक्रम में सुहानी चांदनी रातें, एक प्यार का नगमा है, बोल राधा बोल, चांद सी महबूबा हो मेरी, तौबा ये मतवाली चाल, ओह रे ताल मिले, राम करे ऐसा हो जाए सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के ललित अग्रवाल, नवनीत कोहली, दीपक अग्रवाल, प्रभात खंडेलवाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विनोद कुशवाह ने मां सरस्वती और मुकेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इस दौरान मौजूद श्रोता राजेंद्र सिंह ने वृद्धाश्रम को पांच हजार रुपए दान दिए। संगीत के इस कार्यक्रम में पंकज गुप्ता, राशि खाड़े, रोहित नागे, केके शुक्ला, राकेश दुबे, अखिल दुबे, केलू उपाध्याय, कमलेश मनवारे, अजय कुमार श्रीवास्तव, विवेक पांडे, विशाल पांडे, राधा मैना सहित अन्य सदस्यों ने गीतों की प्रस्तुति दी।

it28818 4
अंजुमन में लाइव आर्केस्ट्रा पर कार्यक्रम
अंजुमन स्कूल के सभागार में स्वामी केशवानंद म्यूजिक एंड डांस क्लासेस तथा जिला कलाकार एसोसिएशन के तत्वावधान में भी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गायक बसंत बतरा, रमेश धूरिया, अजीत कलोसिया, मनोज तिवारी, मनोज राठौड़ इटारसी, अनूप रिछारिया होशंगाबाद, साजिद खान हरदा, गायिका आशा कैलाशी भोपाल ने अपनी प्रस्तुति दी।
आयोजक जितेन्द्र राजवंशी के अनुसार कार्यक्रम की वीडियो फि़ल्म जल्द ही टीव्ही चैनल व सोशल मीडिया पर दिखाई देगी। की-बोर्ड पर संगीतकार कमल झा, सीताराम ढोलक, संजीव बिसारिया तबला, मयंक तिवारी ने ऑक्टोपेड पर संगत की। अतिथि के रूप में एडवोकेट रमेश साहू व समाजसेवी महेश मिहनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हसन नजमी व आभार शरद दीक्षित ने किया।

error: Content is protected !!