स्पेशल टीम की छापामार कार्रवाई

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आबकारी विभाग की टीम ने बाबई और उसके आसपास के गांवों में छापामार कार्रवाई करके दो हजार किलो से अधिक महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया और 35 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व मं विभाग की स्पेशल टीम ने बाबई के आसपास के क्षेत्रों से 2200 किलोग्राम महुआ लाहन सहित 35 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की।
सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक वृत होशंगाबाद सुश्री एकता सोनकर एवं नगर सैनिक छिदामीलाल कहार ने होशंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों बाबई, राजौन, मानागांव, बागरातवा, महेंद्रबाड़ी में दबिश कर कुल 3 प्रकरण कायम कर 35 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 2200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 341 के तहत प्रकरण कायम किया।
जब्त शराब व महुआ लाहन की कुल कीमत 1,35,500 रुपए है। मामले में अनिता पत्नी लिखीराम मेहरा निवासी मानागांव से पांच लीटर हाथ भट्टी मदिरा, अज्ञात प्रकरण में बागरातवा रेलवे लाइन से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 1300 किलोग्राम महुआ लाहन, एक अन्य अज्ञात प्रकरण में बागरातवा से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 900 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!