नाबालिग के साथ युवक को पकड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान आज आरपीएफ अफसरों को एक युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में दिखे तो उनसे पूछताछ कर उनको थाने लाया गया।
एएसआई केपी कौरव, आरक्षक योगेश कुमार और चंद्र मोहन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक लड़का एवं एक लड़की संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए थे, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे एक दूसरे को प्रेम करते हैं इसलिए घर से भाग कर आए हैं। उन्हें आरपीएफ थाने पर लाया गया एवं लड़की से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम नाम और पता उत्तर प्रदेश का बताया। लड़की नाबालिग है जो सुनील मौर्य पिता मस्तराम मौर्य उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव तिलकी थाना उतरौला जिला बलरामपुर के साथ घर से भागी है। उनके परिजनों से संपर्क करने पर उन लोगों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को एक व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है जिसका केस बलरामपुर कोतवाली में दर्ज है। बलरामपुर कोतवाली से जानकारी ली गयी तो आईपीसी की धारा 363,366 के तहत केस दर्ज होना बताया। थाना बलरामपुर कोतवाली की टीम इटारसी आने के लिए रवाना हो गयी है।

error: Content is protected !!