स्वतंत्रता दिवस समारोह मे विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर ली परेड की

Post by: Manju Thakur

 होशंगाबाद। जिले मेंं स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया।  पुलिस परेड मैदान में हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल ने किया। परेड में केन्द्रीय औद्योगिक  सुरक्षा बल, जिला होमगार्ड, सीनियर डिवीजन एनसीसी, जूनियर डिवीजन एनसीसी, जिला पुलिस बलए विशेष सशस्त्र बल, मप्र नेवल यूनिट, पुलिस बैंड दल एवं शौर्य दल सहित 11 दल शामिल रहे। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। विभिन्न स्कूलों के 800 विद्यार्थियो नें व्यायाम प्रदर्शन किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सेमेरिटन्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत लहराये तिरंगा आज जहां गीत के साथ नृत्य, सेंट पॉल स्कूल के बच्चों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में अन्नया ज्योति स्कूल रसूलिया के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोक गीत तथा लोक नृत्य से सबका मन मोहा। समारोह में उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय केसला के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। अंतिम प्रस्तुति उत्कृष्ट उमावि होशंगाबाद ने वंदे मातरम गीत के रूप में दी। 3 1मुख्य अतिथि डॉ श्री शर्मा ने नर्मदा सेवा यात्रा तथा विभागीय कार्यो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जयंत पटेल, महक सेन, मंजरी राजपूत, संजू पटेल, अनन्या चौधरी, राखी साहूए अदिति जैन, शिवानी, सूरज पटेल, अंकिता शर्मा तथा दिव्यांग विद्यार्थी राकेश सरियाम को सम्मानित किया गया। परेड में ग्रुप ए में एसएएफ को प्रथम तथा जिला पुलिस बल को द्वितीय स्थान, ग्रुप बी में सीनियर डिवीजन एनसीसी को प्रथम, ग्रुप सी में जूनियर कन्या एनसीसी को प्रथम तथा ग्रुप डी में शौर्य दल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सर्वाइट कॉन्वेन्ट स्कूल होशंगाबाद, द्वितीय उत्कृष्ट विद्यालय तथा तृतीय पुरस्कार सेंटपाल उमावि को प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया।  समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, जनपद  अध्यक्ष संगीता सोलंकी, कमिश्नर उमाकांत उमराव, आईजी आरके गुप्ता, अपर कमिश्नर आरके मिश्रा, कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसपी अरविंद सक्सेना, सहायक कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े सीईओ जिला पंचायत पीसीशर्मा, एडीएम मनोज सरियाम आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!