स्वीप : नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। लोकसभा निर्वाचान 2019 हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा और मतदान में भागीदारी हेतु क्रियात्मक योजना (स्वीप) के तहत आज नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में किया गया। आपस सभी युवा हैं अपने वोट का महत्व समझें साथ ही अपने आस-पास के परिजनों, गाव के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, ये महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओ.एन. चैबे ने अपने संबोधन में कहा। डा. एस.सी हर्णे ने कहा कि हम सभी पूरी तरह से सजग, सचेत रहकर लोकतंत्र के इस महोत्सव में मतदान और निर्वाचन कार्य में अपना सकारात्मक सक्रिय योगदान देगें, ऐसा संकल्प लेते हैं साथ ही उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मतदान में हिस्सा लेने के लिये शपथ दिलायी। निर्णायक की भूमिका में डा. हंसा व्यास रही, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खण्ड-खण्ड होते लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग करना ही होगा। कार्यक्रम प्रभारी डा. आर.एस. बोहरे ने बताया कि मतदाता जागरूकता और युवाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शिक्षा और जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में ऋषव खां, शुभम खां, सुषमा सिसोदिया, वैभव पालीवाल तथा विशाल चैरे की टीम विजेता रही। उपविजेता हेमन्त चंद्रवंशी और मानसी दुबे की टीम रही। संयोजक डा. ममता गर्ग ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन देवांश बैरागी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. बी.सी. जोशी, डा. संजय चौधरी, डा. विनीता अवस्थी, डा. रश्मि तिवारी, डा. आलोक मित्रा डा. प्रीति उदयपुरे, डा. कल्पना विश्वास, डा. ममता गर्ग, डा. सविता गुप्ता, डा. मीना कीर, डा. अंजना यादव, कु. अर्पणा श्रीवास्तव, कु. शबनम कुरैशी, कु. मोनिका रजक और अंजली भट्ट सहित अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!