होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक ने नगर में मोबाइल प्रमोटर राजदीप गंगराड़े की ह्त्या के फरार आरोपियों राजेंद्र चौरे उर्फ काजू और मनीष बिल्थरे पर दस-दस हजार रुपए के ईनाम की घोषणा के बाद अब उनके पोस्टर जारी किए हैं। शहर के चौराहों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं इसके अलावा आरोपी काजू के फोटो सोशल मीडिया पर भी जारी हैं। राजदीप की हत्या कर फरार आरोपी काजू और मनीष को पकडऩे पुलिस की कई टीम होशंगाबाद सहित कई इलाकों में दबिश दे रही हैं।