इटारसी। शहर के निवासी और वर्तमान में विगत दो दशक से भोपाल में मंचों पर हास्य बिखेर रहे मिमिक्री आर्टिस्ट प्रकाश पगारे का इटारसी आगमन पर रोटरी क्लब और आपसी मेलजोल क्लब के एक कार्यक्रम में सम्मान किया।
इस अवसर पर श्री पगारे ने अपने शुरुआती दिनों की याद किया और कहा कि यहां से मिले प्यार की बदौलत ही वे भोपाल पहुंचे हैं और आज भी इटारसी के कलाकारों को भोपाल में मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि इटारसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन प्रतिभाओं को मंच पर अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए वे प्रयासरत रहते हैं।