इटारसी। शासकीय माध्यमिक शाला पथरोटा (government secondary school pathrota), जनपद शिक्षा केन्द्र केसला और सामाजिक न्याय विभाग जिला पुनर्वास केन्द्र होशंगाबाद के संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों एवं समस्त वर्ग के लिए लगे शिविर में सर्व शिक्षा अभियान (Education for all campaign) अंतर्गत 14 वर्ष तक के बच्चों का जबलपुर से आये एलिमको विशेषज्ञ ने सहायक उपकरण प्रदान करने चिह्नांकन किया। शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के 106 बच्चों का पंजीयन किया तथा 46 बच्चों को उपकरण प्रदान करने के लिए चिह्नित किया। इस दौरान 25 बच्चों के नये प्रमाण पत्र बनाये गये।