होशंगाबाद। आज कुल कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) 174 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 50, इटारसी में 21, सिवनीमालवा में 14, सोहागपुर में 08, पिपरिया में 30, बनखेड़ी में 17, केसला में 22,डोलरिया में 02 और बाबई में 10 है। आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 40 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। आज 08 मई 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन (Home isolation) एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज होने वालों में डीसीएचसी (DCHC) होशंगाबाद से 20, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 05, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया से 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 01, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 04, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 02, कोविड सेंटर पवारखेड़ा से 02, केशव हॉस्पिटल होशंगाबाद से 01एवं चिरायु हॉस्पिटल भोपाल से 01 और होम आइसोलेशन से 01 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।