इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने आज पीपल मोहल्ले से अवैध शराब जब्त की। होली के त्योहार को देखते हुए इसे स्टॉक किया गया था। एसआई सुयश फौजदार (SI Suyash Faujdar) ने बताया कि बड़े दिनों से ओवरब्रिज के नीचे अवैध शराब का कारोबार चलने की जानकारी विभाग को प्राप्त हो रही थी। आज टीम ने दबिश देकर शराब जब्त की।
अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई के दौरान 81 लीटर, करीब 9 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब मिली है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है, सूत्र बताते हैं कि इसमें किसी शेनू खान का नाम सामने आ रहा है। श्री फौजदार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपए है।