ओवरलोडिंग करने वाले दर्जनों ऑटो जब्त

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। आयुक्त परिवहन के आदेश, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन एवं आरटीओ मनोज तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में आरटीओ एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने आज चक्कर रोड सहित शहर के अनेक स्थानों पर आटो रिक्शा की सघन चेकिंग की है। आरटीओ तेहनगुरिया और उनकी टीम की कार्रवाई से आटो रिक्शा चालकों एवं वाहन मालिकों में हड़कंप है। अचानक हुई इस कार्रवाई की खबर जैसे ही आटो चालकों को लगी तो अनेक वाहन चालकों ने रास्ता बदल लिया।

वाहनों की चैकिंग सतत जारी....

कुछ दूर से ही टीम को देखकर वापस लौट गये, तो कुछ आटो चालकों ने चुपचाप अपने-अपने घरों में आटो रिक्शा ले जाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान एक और नजारा चक्कर रोड मालाखेड़ी चौराहे पर देखने को मिला जब एक आटो में कालेज की लगभग 15 छात्राओं को भरकर आटो चालक ला रहा था। उसे रोककर आरटीओ ने वाहन चालक को जमकर फटकार लगाई और सभी छात्राओं को दो आटो में बिठवाकर उनके गांव पांजराकलॉ भिजवाया और संबंधित आटो को जब्त किया। जब्त आटो को यातायात थाना परिसर सहित आरटीओ आफिस होशंगाबाद में खड़ा कराया। तेहनगुरिया ने बताया कि आरटीओ टीम (RTO Team) सहित यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के सहयोग से लगभग 50 के करीब आटो रिक्शा जब्त किये हैं, जिनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी। जांच उपरांत विधिवत मोटर यान अधिनियमों के तहत जो कारवाई होगी वह की जायेगी। इसके बाद स्कूल की बसों की भी जांच के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!