इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूल डायरेक्टर श जाफ़र सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी के आतिथ्य में प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया।
डायरेक्टर एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी l इस अवसर पर जाफ़र सिद्दीकी ने सभी महिला शिक्षकों को महिला दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा की महिला पुरुष की तुलना में अधिक सहनशील और धैर्यवान होती हैं।
इस अवसर पर शाला की शिक्षिकाओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिससे महिला दिवस की सार्थकता पर चार चाँद लगवा दिए । महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी महिला शिक्षिकाओं को पुरुष शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी।