इटारसी। रविवार को इटारसी से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सायकिल सवार 9 तीर्थयात्रियों का जत्था यहां से रवाना हुआ। एक माह की यह यात्रा के दौरान मार्ग में पडऩे वाले अन्य धार्मिक स्थलों पर तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए रुकेंगे।
शहर से 9 तीर्थयात्रियों का जत्था सायकिल से माता वैष्णों के दर्शन करने रवाना हो गया है। जम्मू के लिए रवाना होने से पूर्व यहां तीर्थयात्रियों का मालाओं से स्वागत किया गया। माता के जयकारे लगाते हुए ये तीर्थयात्री पहले श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज पहुंचे और यहां से पूजा-अर्चना करके नगर भ्रमण करते हुए हनुमानधाम मंदिर पहुंचे। सभी ने सिटी थाने में सूचना दी। तीर्थयात्रियों को उनके मित्रों ने स्वागत कर शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस दौरान तीर्थयात्रा पर जा रहे देवकरण चौधरी ने बताया कि हर वर्ष यह यात्रा की जाती है और यह एक माह के लिए होती है।