इटारसी। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में अब अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का लाभ मरीजों को मिलने लगेगा। नयी मशीन आ चुकी है और प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने इसका विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश यादव, डॉक्टर देव ज्योति ब्रह्मचारी, प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि संजय मिहानी भी उपस्थित थे।
बता दें कि कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसडीएम हरनेंद्र नारायण इन दिनों अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने में काफी रुचि ले रहे हैं। अत्याधुनिक कलर डॉप्लर सोनोग्राफी मशीन की सौगात उस सोनोग्राफी मशीन से मरीजों को आज से ही सुविधा मिलना शुरू हो गयी है यह मशीन कलर डॉप्लर के साथ साथ 3डी 4डी में भी अपग्रेड की जा सकती है।