बनखेडी। समाजसेवी पं मुकेश बसेडिया ने अपना जन्मदिवस बुजुर्गो, दिव्यांगो व आदिवासी भाईयों के साथ मनाया। उन्होंने आदिवासी व जरूरतमंदो को कंबल, वस्त्र, गर्म कपडे वितरित किए। साथ ही बेटियों को शिक्षा के लिए पाठय सामग्री वितरित की। मांगलिक कार्य के लिए 108 सुंदरकांड अनुष्ठान वैदिक विप्र सम्मान व पंचाग वितरण किए।