आस्था और नमामि को मिला स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। बनखेड़ी ब्लॉक निवासी आस्था शर्मा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सही उपयोग ने उसे और उसकी बहन नमामि को महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से लाभ मिला है। योजना के तहत दोनों बहनों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए प्रतिमाह 2-2 हजार रुपए दी जाएगी।

मुख्यमंत्री से मांगी थी मदद
गौरतलब है कि बालिकाओं के पिता की कोविड के कारण मृत्यु हो गई थी। साथ ही उनकी माता भी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते बालिका आस्था शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मुख्यमंत्री से सहायता मांगी गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त सूचना के आधार पर होशंगाबाद जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर बालिकाओं को स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित किया है। त्वरित सहायता के लिए बालिका आस्था शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद ललित डेहरिया ने बताया कि विभाग द्वारा दोनों बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं आवश्कताओं के लिए स्पांसरशिप योजना के तहत 2-2 हजार रुपए की राशि प्रतिमाह बालिकाओं के बैंक खातों में प्रदाय की जाएगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!