इटारसी। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आरोग्य अभियान (Arogya Abhiyan) के अंतर्गत ट्राइबल एरिये (Tribal area) में जाकर जांच की। जिसमे 60 परिवारों से संपर्क कर उनके स्वस्थ की जानकारी ली एवं गाँव मे पहुंचकर सैनिटाइजेशन, स्क्रेनिंग, ऑक्सीजन चेक, मास्क वितरण, वैक्सिन, के लिए लोगो को जागरूक किया। जिसमें मात्र 4 लोग वैक्सीन के लिए तैयार हुए। विभाग के संयोजक विनायक दुबे, नगरमंत्री राकेश यादव, कुलदीप डागर, अंकित तिवारी, सागर सराठे, राहुल बकोरिया एवं केसला के सचिव अखिलेश भी उपस्थित रहे।