प्रशासन ने मारा छापा, दुकान सील करके किया मामला दर्ज
इटारसी। कोरोना की चेन तोडऩे प्रशासन के तमाम प्रयासों के बीच कुछ लोग अपना लोभ नहीं छोड़ पा रहे हैं। कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों को घरों में रोकने प्रशासन ने बाजार की दुकानें सील कर दीं। ऐसे में कुछ व्यापारियों ने लोभवश नया तरीका निकाल लिया। उन्होंने अपने घर से ही कपड़े का कारोबार प्रारंभ कर दिया है। ऐसे ही एक दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने आज मामला दर्ज किया है।
सोमवार को सूचना मिलने पर शहर के सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने एक घर में छापा मारा तो इस बात का खुलासा हुआ कि इस दुकानदार की कपड़े की दुकान प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू के कारण सील कर दी थी। व्यापारी ने दुकान सील होने के चलते घर में ही दुकान सजा ली और ग्राहकों की भीड़ एकत्र करके कपड़े बेच रहा था। टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) ने बताया कि आरोपी कैलाश मेघानी एवं विनय मेघानी की दुकान सील करके उसके खिलाफ कोरोना कफ्र्यू उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।