इटारसी। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया। इसके अंतर्गत मालगाड़ी व सवारी गाड़ी के गार्डों ने अपने कार्यक्षेत्र ब्रेक वान व एसएलआर में साफ सफाई कर व तिरंगा फहरा कर सुनियोजित तरीके से इस पर्व को सेलिब्रेट किया। संभवतः यह पहला मौका था जब गार्ड साथियों ने प्रशासन द्वारा हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहे मालगाड़ी ब्रेकवान अर्थात उनका कार्यक्षेत्र पर झंडा फहरा कर व राष्ट्रगान गाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा युवा गार्ड साथी रहे जिन्होंने नई जोश नई उमंग व युवा उत्साह का परिचय देते हुए कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया।