बार-बार विद्युत गुल होने से नाराज मोहल्ला समिति ने डीई को ज्ञापन सौंपा

Post by: Aakash Katare

इटारसी। बूढ़ी माता विद्युत फीडर से वार्ड 23 अहिल्या नगर को सप्लाई होने वाली विद्युत के बार-बार गुल होने की परेशानियों से निजात दिलाने की वार्ड वासियों की मांग पर समिति के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल इटारसी के उपमहाप्रबंधक कार्यालय में पहुंचकर कर उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन को ज्ञापन दिया।

समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने बताया की वार्ड में विगत कुछ दिनों से, विद्युत दिन एवं रात में अनेक बार गुल हो रही थी। आज प्रात: 4:30 बजे से 7 के मध्य में 6 बार विद्युत गुल हुइर्। रात्रि में तीन बार विद्युत गुल हुई जिसके चलते वार्ड वासियों का कहना है कि उन्हें उनके घरेलू विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंचने की संभावना है। परीक्षा की तैयारी में लगे हुए बच्चों के अध्ययन कार्य में व्यवधान हो रहा है। प्रात: कालीन दैनिक क्रियाओं एवं घरेलू कार्यों के निपटारे में परेशानियां आ रही हैं।

उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन ने बूढ़ी माता विधुत फीडर प्रभारी से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं दिशा निर्देश देते हुए, मोहल्ला समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में वार्ड वासियों को बार-बार विद्युत गुल होने की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें धन्यवाद दिया।

मोहल्ला समिति के प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पार्षद राकेश जाधव, राजकुमार दुबे, चरणजीत सिंह छाबड़ा, बृजमोहन सिंह मीना, राजेंद्र चतुर्वेदी, राहुल भाट, केपी सैनी, प्रदीप सोनिया, चंद्रशेखर सोनिया, राजेंद्र दुबे, जीपी दीक्षित, विजय दुबे, मुकेश दुबे, द्वारका प्रसाद गोहिया, अनूप तिवारी, संतोष शर्मा, देवेंद्र पटेल, हैप्पी शर्मा, सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!