गुर्रा सब स्टेशन पर भारतीय किसान संघ ने किया 2 घंटे धरना प्रदर्शन

गुर्रा सब स्टेशन पर भारतीय किसान संघ ने किया 2 घंटे धरना प्रदर्शन

इटारसी। तहसील में ग्रीष्मकालीन मूंग की बोबनी प्रारंभ हो चुकी है, किसानों नें नहर के पानी एवं बिजली विभाग के भरोसे मूंग की बोबनी करना प्रारंभ किया किंतु दोनों ही विभागों से निराशा झेलनी पड़ रही है, और बुवाई हो चुके बीज के खराब होने की चिंता सताने लगी हैं, ऐसी स्थिति में भारतीय किसान संघ ने आज इटारसी डिवीजन के गुर्रा सबस्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा।

लगभग 2 घंटे किया प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ नें लगभग 2 घंटे तक सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया, किसान उपमहाप्रबंधक को ही ज्ञापन सौंपने पर अड़े थे, 2 घंटे बाद डीजीएम राजीव रंजन के आने के बाद ही भारतीय किसान संघ ने धरना प्रदर्शन खत्म करके ज्ञापन सौंपा ।

5 घंटे ही मिल रही है बिजली

भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री रजत दुबे ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की बोबनी चल रही है। किसानों को सिंचाई हेतु 10 घंटे पर्याप्त बिजली की आवश्यकता है किंतु विभाग के द्वारा 5 घंटे ही बिजली मिल रही है, बार बार ट्रिपिंग होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है, अनेकों जगह ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, एवं अनेकों जगह ओव्हरलोड है, ऐसी स्थिति में किसानों की फसलें खराब हो जाएंगी।

3 दिन के बाद करेंगे पुतला दहन

भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किसान संघ संबंधित अधिकारियों का पुतला दहन करेगा, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!