इटारसी। नगर में 181.03 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रेस्ट हाउस के नये भवन का भूमिपूजन आज शनिवार 29 अप्रैल को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, छोटेभैया चौधरी, भरत वर्मा, दीपक अठौत्रा, जगदीश मालवीय, मनीष ठाकुर, पीआईयू के डिवीजनल आफिसर मयंक शुक्ला, एसडीओ नेहा राठौर, मयंक महतो, रेखा मालवीय, जागृति भदौरिया, पार्षद मनीष अग्रवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने एवं आभार पीआईयू की एसडीओ नेहा राठौर ने व्यक्त किया।
ऐसा रहेगा रेस्ट हाउस का नया भवन
रेस्ट हाउस का नया भवन 441.60 वर्ग मीटर में बनेगा। इसमें दो वीआईपी सूट, दो सामान्य सूट, लेट-बाथ सहित एक जनरल रूम, डायनिंग हॉल, किचिन, स्टोर रूम, सर्वेन्ट रूम, पेंट्री, मीटिंग हॉल, वेटिंग रूम एवं कॉमन टायलेट, स्टेयर केस, किचिन गार्डन आदि का प्रावधान किया है।
समारोह में अतिथियों ने कहा
भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि भवन निर्माण की अवधि 12 माह है, लेकिन यह छह माह में बनकर तैयार हो जाए तो शहर को यह सौगात जल्दी मिल जाएगी। विधायक ने कहा कि अभी दो शासकीय भवन मिले हैं, जिनमें एक एसडीएम ऑफिस और दूसरा यह रेस्ट हाउस भवन है। इटारसी एवं नर्मदापुरम में 39-39 करोड़ के दो-दो सीएम राइस स्कूल के भवन भी बनना शुरु हो गये हैं। उन्होंने पीआईयू के अधिकारियों से कहा कि वर्तमान भवन को 123 वर्ष हो गये हैं, नया भवन ऐसा बनायें कि सौ वर्ष तक तो चले।
थाने के पास खंडहर हटाएं
विधायक डॉ. शर्मा ने पुलिस थाने के पास दो खंडहरों का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें क्या कानूनी अड़चनें हैं, उनके निराकरण की दिशा में काम करें और उन खंडहरों को हटाएं जो शहर में सड़क मार्ग से प्रवेश करने पर बुरे दिखते हैं। शासन स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी हम मंत्री से मिलकर उनको हल करायेंगे, लेकिन वे खंडहर हटाये जाना चाहिए।
पुराना भवन बना रहेगा
नया भवन चार कमरों का बन रहा है। लेकिन पुराने भवन को नहीं तोड़ा जा रहा है। उसे हैरीटेज घोषित करके सुरक्षित रखा जाएगा। इस भवन का निर्माण अंग्रेजी शासनकाल में सन् 1900 में किया गया था। इस तरह ये इसके बने अब तक 123 वर्ष का समय गुजर चुका है। डॉ. शर्मा ने कहा कि नया भवन भी सौ साल तक चले, ऐसा निर्माण कार्य करना चाहिए।
वृक्षों को शिफ्ट किया जाए
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि ऑडिटोरियम के सामने वाले हिस्से में नया रेस्ट हाउस भवन बनेगा। उस स्थान पर वर्तमान में पेड़ लगे हैं। इन पेड़ों को काटा या तोड़ा नहीं जाएगा बल्कि रेस्ट हाउस परिसर में ही वर्तमान भवन के दाहिनी ओर शिफ्ट करके बचाया जाएगा। नये भवन से ऑडिटोरियम में जाने के लिए एक गेट होगा।
विधायक को दिया धन्यवाद
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे जंक्शन होने के कारण इटारसी में एक आधुनिक तरीके से बने विश्राम गृह की महती आवश्यकता थी। विधायक डॉ. शर्मा के प्रयासों से नगर को यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने इसके लिए विधायक डॉ. शर्मा को धन्यवाद दिया।