देहात थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 56 हजार की अवैध शराब जब्त

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में वैदिक कालोनी बाबई रोड से 16 पेटियां अवैध देसी शरब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब 56 हजार रुपए बतायी जा रही है। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरूकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना देहात पुलिस टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ करते हुये वैदिक विहार कालोनी बाबई रोड नर्मदापुरम स्थित एक मकान से अवैध देशी शराब की 16 पेटियां जब्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला नर्मदापुरम में अवैध शराब की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने आरोपी पल्लवी मौर्य पिता नन्हेंलाल मौर्य उम्र 24 साल निवासी वैदिक विहार कालोनी नर्मदापुरम के किराये के मकान से अवैध शराब 16 पेटी देशी प्लेन कुल मात्रा 144 लीटर कीमती करीब 56000 हजार रुपए बरामद कर जब्त की। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान, एसएसपी देवेन्द्र कुमरे, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, संजय यादव, आरक्षक शुभम, सेवक, अजमेश व कविता ने अहम भूमिका निभायी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!