इटारसी। आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नगर मंडल इटारसी (Itarsi) चिकित्सा प्रकोष्ठ ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mookerjee Hospital) में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) पर कोरोना योद्धाओं का फूल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
भाजपा नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भीषण आपदा कोरोना कॉल में हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ एवं सभी डॉक्टरों ने पूरी इमानदारी से हर कोरोना पेशेंट की देखभाल की। अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात कोरोना पेशेंट को ठीक करने में लगा दिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, सभी डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ सहित 25 कोरोना योद्धाओं को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इटारसी भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीधर बघेल, डॉ करण सिंह भदौरिया, भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रदीप रैकवार, स्वास्थ्य स्वयंसेवक आईटी सेल के नगर प्रभारी राकेश मालवीय, मयूर मालवीय एवं समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे।