वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के कैलेंडर का विमोचन किया

Post by: Rohit Nage

Calendar of Vaishya Mahasammelan Madhya Pradesh released

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा प्रकाशित वैश्य कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम फुटलैंड रेस्टोरेंट में हुआ। मुख्य अतिथि महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल रहे। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक परिस्थितियों में समय बड़ा कठिन है हर जगह अराजकता का माहौल है और इस अराजकता का शिकार कोई होता है, तो वह व्यापारी समुदाय है और व्यापारी समुदाय का एक अंग वैश्य समाज होता है, पर तकलीफ यह है कि वो संगठित नहीं होता है, अपने आराम दायक समय में उसको संगठन की सोच नहीं रखता।

वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य सभी वैश्य घटकों को संगठित करना है क्योंकि वर्तमान समय में संगठन की महत्ता है, संगठन हमें सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है, वैश्य समाज की सहभागिता समाज की हर गतिविधि में रहती है। नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग ने वैश्य कैलेंडर के बारे में जानकारी दी। जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी एवं युवा इकाई जिला प्रभारी अनुराग जैन गोल्डी ने संगठन विस्तार की भूमिका रखी। महासम्मेलन जिला पदाधिकारी हरीश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रशांत जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।

संचालन महिला इकाई नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मां लक्ष्मी का पूजन किया। सभी अतिथियों ने वैश्य कैलेंडर का विमोचन किया। आभार जिला उपाध्यक्ष संजय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला इकाई से नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, डॉली गुप्ता, कामिनी, महासम्मेलन के प्रशांत जैन, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने तय किया कि मासिक मिलन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

error: Content is protected !!