इटारसी। भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत सिंधी समाज में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। सिंधी समाज हर बार मंदिर में चालीहा व्रत छप्पन भोग लगाकर हर्षोल्लास से मनाते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष मंदिर में सार्वजनिक आयोजन नहीं हो रहे हैं।
इस अवसर पर सिंधी परिवार अपने घरों में ही चालीहा महोत्सव के अंतर्गत पूजन-पाठ कर रहे हैं। इसी पर्व के दौरान तिरुपति कालोनी में सिद्धवानी परिवार के बच्चों ने चालीहा व्रत के तहत अपने घरों में ही भगवान झूलेलाल और भगवान कृष्ण को छप्पन भोग लगाए।