27 गुंडे-माफियाओं के 27 अतिक्रमण चिन्हित किए
पांच थानों का पुलिस बल सहित आधा सैंकड़ा थे टीम में शामिल
इटारसी। प्रशासन की जेसीबी का पीला पंजा आज दबंगों द्वारा दबायी गयी सरकारी जमीन को मुक्त करने के लिए चला। सुबह से प्रशासन ने बड़ी तैयारी की। पुलिस थाने में अनुविभाग के पांचों थानों का बल बुलाया था।इसके बाद एसडीएम एमएस रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय और टीआई रामस्नेह चौहान (SDM MS Raghuvanshi, SDOP Mahendra Malviya and TI Ramsneh Chauhan) के नेतृत्व में पांचों थानों का बल, नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला और राजस्व विभाग की टीम में शामिल करीब आधा सैंकड़ा लोग पथरोटा नहर से सटकर बने छत्रपाल पहलवान ढाबा (Chhatrapal Dhaba) पहुंचे और इसे जेसीबी से पूरी तरह से ढहा दिया।
पथरोटा नहर से लगी सिंचाई विभाग की भूमि पर वर्षों से यह ढाबा संचालित था और यहां अवैध शराब पिलाने और शराब की तस्करी जैसी शिकायत मिल रही थीं। पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक का नाम गुंडा लिस्ट में शामिल है। एसडीएम ने बताया कि ढाबा संचालक के पास कई साल पहले लीज थी, लेकिन यह खत्म हो चुकी थी। अवैध होने की वजह से लीज नवीनीकरण नहीं किया। कलेक्टर धनजंय सिंह भदौरिया (Collector Dhananjay Singh Bhadoria) के निर्देश पर एसडीएम ने इस कार्रवाई की योजना बनायी और आज उसे ढहा दिया।
पूरी तैयारी से पहुंची टीम
अतिक्रमण हटाने के लिए टीम ने पहले पूरी तैयारी की थी। भारी पुलिस के साथ करीब दर्जन भर गाडिय़ों का काफिला एनएच-69 (NH-69) पर नहर किनारे ढाबे पर पहुंचा। एसडीएम ने मौके पर मिले हंसपाल सिंह राजपूत (Hanspal Singh Rajput) एवं राजेश साहू से कागजात पूछे, इसके बाद पटवारियों से ढाबे का सीमाकंन कराया। इस दौरान विद्युत कर्मियों की मदद से मीटर कनेक्शन काटने के बाद जेसीबी से पूरे ढाबे को गिरा दिया। ढाबा संचालक ने कुछ समय की मोहलत मांगते हुए कहा कि हमें शाम को ही नोटिस मिला है, लेकिन एसडीएम ने कोई बात नहीं मानते हुए कहा कि आप अपना कीमती सामान हटा लें, इसके बाद ढाबा तोड़ा जाएगा। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के बाद अमले ने खेड़ा में संचालित कल्लू यादव (Kallu Yadav) के ढाबे का भी अतिक्रमण भी साफ कर दिया।
दो सैंकड़ा गुंडे-माफिया हैं सूची में
एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने बताया कि शहर एवं आसपास के क्षेत्र में करीब 27 गुंडे-माफियाओं के 27 अतिक्रमण चिन्हित किए हैं, इसके अलावा 200 गुंडों की सूची तैयार हो चुकी है। अब ऑपरेशन माफिया के तहत इनके अवैध गोरखधंधे, अवैध अतिक्रमण और इनका रूतबा खत्म किया जाएगा। मंडी क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कल्लू यादव को भी पुलिस उठाकर थाने ले आई।
पांच थानों का पुलिस बल आया था
इस कार्रवाई के लिए केसला, पथरोटा, रामपुर, इटारसी, तवानगर थानों के प्रभारी एवं करीब तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात किया था। नगर पालिका, बिजली विभाग, राजस्व, पटवारी समेत पांच विभागों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीएम ने कहा कि इस ऑपरेशन की शुरूआत की है। शहर में ब्याजखोरी, गुंडई के दम पर आतंक फैलाने वाले, शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा, नागरिकों को भी किसी अपराध या अपराधी के खिलाफ शिकायत करना है तो वह गोपनीय रूप से हमें बता सकता है, ऐसे गुंडा तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।