इटारसी। जिले के बहुसंख्यक चोरिया कुर्मी समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के जनसंपर्क अभियान का प्रथम सोपान शहरी क्षेत्र में संपन्न हो गया है, जिसकी समापन बैठक मंगलवार को प्रिंस मैरिज गार्डन में विराट स्तर पर आयोजित की गई ।
चोरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि संगठन द्वारा 12 वे वर्ष में समाज का सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन 3 मई को ग्राम दमदम के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज की 50 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य तय किया है। इस कार्य के लिए संगठन सदस्यों को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। इनके मार्गदर्शन के लिए समाज के संरक्षक मंडल के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल भी गठित किया है। सभी सेक्टरों के सामूहिक सहयोग से विवाह सम्मेलन के घर-घर जनसंपर्क अभियान का प्रथम शहरी सोपान नगर इटारसी के बाजार क्षेत्र में समाज के व्यवसायिक संस्थानों में जनसंपर्क पश्चात संपन्न हो गया है।
शहरी क्षेत्र में इस अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात चोरिया कुर्मी समाज की बैठक प्रिंस मैरिज गार्डन में हुई जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के अब तक के कार्यों का मूल्यांकन किया और सभी सेक्टर प्रभारियों को सम्मेलन की नई प्रचार सामग्री भेंट की। बैठक में अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल के साथ ही समाज के मार्गदर्शक मंडल के सभी सदस्य मुख्य संगठन युवा संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। आयोजक ग्राम दमदम की ओर से रविंद्र चौरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।