कलेक्टर ने रोजगार मेले का किया निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने आज नर्मदा महाविद्यालय (Narmada Mahavidyalaya) में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने रोजगार मेले में आई विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण कर कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए उचित कैरियर काउंसलिंग की जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण कर युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओएन चौबे (Dr. ON Choubey), एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान (Mrs. Farheen Khan), एसडीओपी होशंगाबाद श्रीमती मंजू चौहान (Mrs. Manju Chauhan), प्राचार्य आईटीआई सुनील कुमार बडिय़े (Sunil Kumar Badiye), प्राचार्य पॉलीटेक्निक आरआर चंद्राकर (RR Chandrakar), जिला रोजगार अधिकारी एबी खान (AB Khan) उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!