होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए कोविड कंट्रोल सेल (Covid Control Cell) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल सेल का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश सेल में नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 एवं अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली कोविड सबंधी समस्त जानकारियों/समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल सेल स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत है। जिनके द्वारा उपचार, दवाइयां, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बेड्स आदि कोविड संबंधी एक एक जानकारी /समस्याओं का उचित निराकरण के लिए व्यवस्थित लेखा संधारण का कार्य किया जा रहा है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय से लगातार संपर्क में रहकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। कंट्रोल सेल के माध्यम से प्रत्येक शिकायतों की जिला स्तर से सघन मॉनिटरिंग की जा रही हैं।