नर्मदापुरम। गत रात्रि हुए सड़क दुर्घटना के प्रकरण में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने त्वरित संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम को नोटिस जारी करने एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (Block Medical Officer) माखननगर (Makhannagar) को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही पूरे प्रकरण की जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीती रात नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे (Narmadapuram-Harda State Highway) पर डोलरिया (Dolariya) के मंगवारी के पास मोड़ पर सड़क हादसा हुआ था जिसमें हाऊसिंग बोर्ड इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी युवक कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित (Akshay Dixit) का निधन हो गया। इस घटना में माखननगर बीएमओ डॉ. रोहित शर्मा (BMO Dr. Rohit Sharma) घायल और एक अन्य घायल है। घटना रविवार रात 10 बजे हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 100 (Dial 100), एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सफेद रंग की कार एमपी 43 सी 7872 पलटी खाकर सड़क से नीचे उतर गई। कार भी दोनों तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार को अक्षय चला रहे थे।
मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकालकर घायलों को पहले नर्मदा अस्पताल ले गए। वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में अक्षय दीक्षित का निधन हो गया। बीएमओ रोहित समेत अन्य एक साथी घायल है। डॉ. रोहित का पांडे अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित, बीएमओ डॉक्टर शर्मा और अन्य सिवनीमालवा (Seoni Malwa) में डॉ. अक्षय रघुवंशी के यहां से शादी कार्यक्रम से वापस नर्मदापुरम लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे नर्मदापुरम हरदा स्टेट हाईवे पर डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम मंगवारी के पास गाड़ी पलटने के चलते हादसा हुआ है। अक्षय दीक्षित के निधन की सूचना मिलते है शहर में शोक की लहर छा गई। रात में शहर के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे। उनके निधन से हर व्यक्ति दु:खी है।
कल ही खरीदी थी नयी गाड़ी
मृतक अक्षय दीक्षित के पिता अरुण दीक्षित ने बताया कि कल ही गाड़ी टाटा सफारी खरीदी थी। गाड़ी मील के पत्थर से टकराकर पलट गयी बताते हैं। मेरा बेटा चला गया। गाड़ी में सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार, बीएमओ माखननगर डॉ. रोहित शर्मा और अक्की जैसवाल थे। सभी को थोड़ी-थोड़ी चोट आयी है।
दो साल पहले ही हुई थी शादी
बताया जाता है कि अक्षय की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उनका एक छोटा बेटा है। पिता अरुण दीक्षित बस संचालक एवं समाजसेवी हैं। अक्षय उनके परिवार में इकलौते पुत्र थे। उनके आकस्मिक निधन से शोक छा गया।