इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी (city congress committee) ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। जयस्तंभ चौक पर हुए कार्यक्रम में अजाक्स, कांग्रेस संगठन व आम्बेडकरवादियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन झलिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, किशोर मैना, गोपाल मंसूरे, गणेश उपारिया, राकेश चन्देले, दशरथ चौधरी, ओमप्रकाश साकल्ले, रामशंकर सोनकर, संजय मंडराई, राहुल दुबे, लाली सलूजा, विनोद लोंगरे, श्याम तिवारी, संजय विंडोले, सिकंदर बकोरिया, नंदू शर्मा, कमल चौधरी, धनराज, कन्हैया बामने, अजय अहिरवार, सचिन मेहरा, नर्मदाप्रसाद रैकवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।