कोरोना: 108 स्वस्थ हुए, 197 नये संक्रमित मिले

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मंगलवार को 197 नये मरीज मिले हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 108 है। जो नये मरीज मिले हैं उनमें होशंगाबाद में 25, इटारसी में 43, सिवनीमालवा में 28, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 08, बनखेड़ी में 10, केसला में 42, डोलरिया में 16 और बाबई में 12 है। इसी तरह से जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में डीसीएचसी होशंगाबाद से 22, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 03, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 03, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 01, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 07 एवं न्यू पांडे हॉस्पिटल होशंगाबाद से 04, कमला बाई प्रेमनारायण मालवीय अस्पताल होशंगाबाद से 04, डीएचआरसी हॉस्पिटल भोपाल से 01, एम्स हॉस्पिटल भोपाल से 01, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 01, दयाल हॉस्पिटल इटारसी से 02, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 01, एसएमएस एनर्जी अस्पताल इंदौर से 1, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से 02, एबीएम हॉस्पिटल भोपाल से 1, एलेक्स हॉस्पिटल भोपाल से 01, केयर मल्टीस्पेशलिटी भोपाल से 01, जानकी हॉस्पिटल भोपाल से 01 और पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल से 01 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 47 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!